भाजपा दिल्ली विस चुनाव से पीछे हटी: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] की अंदरुनी सर्वे रिपोर्ट में भाजपा को 32 सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। इस कारण भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने से पीछे हट रही है। अगर दिल्ली में आज चुनाव होते हैं तो आम आदमी पार्टी स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आएगी।
By Edited By: Updated: Tue, 19 Aug 2014 08:25 AM (IST)
बठिंडा [जासं]। आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] की अंदरुनी सर्वे रिपोर्ट में भाजपा को 32 सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। इस कारण भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने से पीछे हट रही है। अगर दिल्ली में आज चुनाव होते हैं तो आम आदमी पार्टी स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आएगी।
केजरीवाल तलवंडी हलके के कई गांवों में पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रो. बलजिंदर कौर के समर्थन में रोड शो निकालने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पार्टी में अंदरुनी खींचतान पर उनका कहना था कि गुटबाजी कहां नहीं है। यह कोई मुद्दा नहीं है। तलवंडी साबो से चुनाव मैदान में डटी आप प्रत्याशी प्रो. बलजिंदर कौर की खालिस्तानी पृष्ठभूमि से संबंधित सवाल को वह टाल गए। उन्होंने पुन: दावा किया कि पटियाला व तलवंडी साबो उपचुनाव को उनकी पार्टी जीतेगी। 'अबकी बार कुछ भी हो जाए इस्तीफा नहीं देना है जी' केजरीवाल के नेतृत्व पर बवाल, शांतिभूषण ने खड़े किए सवाल