मोदी के बाद शाह की पाठशाला में भाजपा सीएम
योजना आयोग के पुनर्गठन के लिए बुलाई गई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से बैठक की। भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हर परिवार में एक बैंक खाता खोलना सुनिश्चित कराने से लेकर पार्टी की
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। योजना आयोग के पुनर्गठन के लिए बुलाई गई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से बैठक की। भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हर परिवार में एक बैंक खाता खोलना सुनिश्चित कराने से लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। इस दौरान तीन नए मुख्यमंत्रियों महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर और गोवा के लक्ष्मीकांत पार्सेकर को सम्मानित किया गया। फड़नवीस और खट्टर विधानसभा में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे, वहीं पार्सेकर ने मनोहर पार्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सदस्यता अभियान, सुशासन और स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा हुई। पार्टी अध्यक्ष ने भाजपा शासित राज्यों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सौ फीसद सफलता सुनिश्चित करने को कहा। उनका कहना था कि इन राज्यों में हर परिवार में कम-से-कम एक खाता होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेष सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने अगले साल 31 मार्च तक 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी पीपुल्स पार्टी आफ चाइना है, जिसके आठ करोड़ सदस्य हैं।