Move to Jagran APP

आर्थिक कट्टरवाद पर उतरी भाजपा : अमरिंदर

कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर ¨सह ने कहा कि लंबे समय तक धाíमक कट्टरवाद का उपदेश देने के बाद अब भाजपा आíथक कट्टरवाद पर उतर आई। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली से आग्रह किया कि वह यह स्पष्ट करें कि कैसे रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आम रिटेलरों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा

By Edited By: Updated: Thu, 10 Apr 2014 09:02 AM (IST)
Hero Image

अमृतसर [जासं]। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर ¨सह ने कहा कि लंबे समय तक धाíमक कट्टरवाद का उपदेश देने के बाद अब भाजपा आíथक कट्टरवाद पर उतर आई। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली से आग्रह किया कि वह यह स्पष्ट करें कि कैसे रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आम रिटेलरों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि आप आधा उदारवाद नहीं दिखा सकते। कैप्टन ने कहा कि यहां पहले से रिलायंस, बिड़ला, भारती जैसे बड़े औद्योगिक घरेलू समूहों के कई मल्टीब्रांड रिटेल आउटलेट हैं। उनसे तो किसी उद्यमी को नुकसान नहीं हो रहा है। उन्होंने जेटली को चीन के उदाहरण से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर एक फासीवादी तरीका है कि पहले अफवाह फैलाओ, फिर उनमें डर पैदा करो, ताकि आप उनका अपने लिए समर्थन हासिल कर सको।

पढ़ें : ऑपरेशन ब्लू स्टार पर भिड़े अमरिंदर-जेटली

पढ़ें : पहले अपना रिकॉर्ड चेक करें जेटली : अमरिंदर