जसवंत के विधायक बेटे से भाजपा ने मांगा इस्तीफा
भाजपा ने पार्टी से बगावत करने वाले दिग्गज नेता जसवंत सिंह के विधायक बेटे मानवेंद्र सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया है। पार्टी का कहना है कि या तो वह इस्तीफा दें या पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
By Edited By: Updated: Fri, 04 Apr 2014 03:30 PM (IST)
जयपुर, जागरण न्यूज नेटवर्क। भाजपा ने पार्टी से बगावत करने वाले दिग्गज नेता जसवंत सिंह के विधायक बेटे मानवेंद्र सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया है। पार्टी का कहना है कि या तो वह इस्तीफा दें या पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। भाजपा ने मानवेंद्र को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित करने के भी संकेत दिए हैं। इस मुद्दे पर मानवेंद्र सिंह ने कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया है। वह इन दिनों निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अपने पिता के प्रचार में जुटे हैं।
राजस्थान भाजपा के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा- 'मानवेंद्र सिंह बाड़मेर से पार्टी प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के विरोध में प्रचार कर रहे हैं। उन्हें नैतिकता के आधार पर भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' लखावत के मुताबिक, भाजपा ने मानवेंद्र के खिलाफ सभी विकल्प खुले रखे हैं। विधानसभा की सदस्यता के लिए उन्हें अयोग्य घोषित करने के संबंध में स्पीकर को पत्र लिखा जा सकता है या फिर पिता जसवंत सिंह की तरह उनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गौरतलब है कि बाड़मेर से टिकट न मिलने पर जसवंत सिंह ने पार्टी प्रत्याशी सोनाराम के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। पढ़ें: भाजपा ने बागी जसवंत को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला पढ़ें: देश पर शासन करने के लायक नहीं है भाजपा: जसवंत सिंह