Move to Jagran APP

आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही भाजपा सरकार : आजम

संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के खतरनाक एजेंडे पर काम कर रही है। इससे तमाम दल चिंतित हैं और देश को तीसरे मोर्चे की जरूरत है।

By manoj yadavEdited By: Updated: Sat, 06 Dec 2014 07:46 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, रामपुर। संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के खतरनाक एजेंडे पर काम कर रही है। इससे तमाम दल चिंतित हैं और देश को तीसरे मोर्चे की जरूरत है।

शनिवार को मीडिया से आजम खां ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के विकास को बजट नहीं दे रही है। कई विभागों का 1700 करोड़ का बजट सरकार ने रोक रखा है। देश में अराजकता का माहौल है। ऐसे लोग मंत्री बना दिए गए हैं, जिन्हें बोलने की भी तमीज नहीं है। महिला और साध्वी होते हुए मंत्री ने गंदी और गलीज भाषा का इस्तेमाल किया। यह सब आरएसएस के एजेंडे के तहत किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट से सजायाफ्ता कल्याण सिंह को गर्वनर बना दिया गया।

आजम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवान मार दिए गए। उनकी वर्दी और लहू को कुत्ते चाटते रहे। कश्मीर में सीमा पर आर्मी के जवान मारे जा रहे हैं। चीन ने न जाने कितनी जमीन छीन ली। चीन गोरखपुर के पास तक आ गया है। अब भाजपा के उन नेताओं की हेकड़ी कहां चली गई, जो कहते थे कि सत्ता में आए तो करारा जवाब देंगे।

बाबरी मस्जिद मुकदमे के मुद्दई हाशिम अंसारी के सवाल पर बोले, वह बुजुर्ग हैं। इस मुकदमे में सुन्नी सेंट्रल बोर्ड यानि सरकार भी पार्टी है। उनके बयान से कानूनी प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ता है।