भाजपा के चुनावी गीत में भी मोदी
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के चुनाव प्रचार का हर हिस्सा संवाद की तरह ही होगा और केंद्र में मोदी ही होंगे। रैलियों के लिए नरेंद्र मोदी का लिखित निमंत्रण हर वोटर तक जाएगा तो चुनावी गीत भी खुद मोदी ही गाएंगे। 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा' के आश्वासन के साथ मोदी वोट भी मांगेंगे और यह भरोसा भी दिलाएंगे कि अब
By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 10:32 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के चुनाव प्रचार का हर हिस्सा संवाद की तरह ही होगा और केंद्र में मोदी ही होंगे। रैलियों के लिए नरेंद्र मोदी का लिखित निमंत्रण हर वोटर तक जाएगा तो चुनावी गीत भी खुद मोदी ही गाएंगे। 'मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा' के आश्वासन के साथ मोदी वोट भी मांगेंगे और यह भरोसा भी दिलाएंगे कि अब हर किसी को उसका पूरा अधिकार मिलेगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को भाजपा का चुनावी गीत जारी किया। एलबम का टाइटल है 'सौगंध' गीत प्रसून जोशी ने लिखा है जबकि संगीत आदेश श्रीवास्तव और स्वर सुखविंदर ने दिया है। नई बात यह है कि गीत के अलग-अलग पैरा की शुरुआत मोदी की आवाज में है। दरअसल, मतदाताओं को यह अहसास दिलाने की कोशिश होगी कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार ने मिंट्टी की सौगंध ली है तो उसे पूरा भी करेंगे। एलबम का वीडियो भी जारी किया गया है। यह गीत अब रैली, प्रचार वैन, 3डी ट्रक और अन्य स्थानों पर चलाए जाएंगे। पूरे गीत का मंत्र यह है कि भाजपा सरकार बनी तो देश और देश का कोई भी नागरिक अब पीछे नहीं होगा। उसे उसका हक मिलेगा और देश आगे बढ़ेगा। वीडियो में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं और प्रचार सबसे आगे खड़े नेता को केंद्रित कर ही किया जाता है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी 'मोदी आने वाला है' के मुखड़े के साथ एलबम जारी किया गया था। दरअसल, मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिहाज से ही पार्टी ने 'मोदी फार पीएम' का नारा दिया था।