Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भाजपा नेता ने टीपू सुल्तान को देशद्रोही बताया

टीपू सुल्तान को देशद्रोही करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से इस शहर में स्मारक बनवाने की योजना त्यागने की मांग की। भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो लोग सड़क जाम कर देंगे।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2015 04:14 AM (IST)
Hero Image

डिंडिगुल, प्रेट्र : टीपू सुल्तान को देशद्रोही करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से इस शहर में स्मारक बनवाने की योजना त्यागने की मांग की। भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो लोग सड़क जाम कर देंगे।


गणेश प्रतिमा जुलूस का शुभारंभ करने के बाद यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा, 'टीपू सुल्तान के लिए डिंडिगुल में मणि मंडपम (स्मारक) का निर्माण नहीं होना चाहिए क्योंकि वह एक देशद्रोही था। यदि तमिलनाडु सरकार ने ऐसा नहीं किया तो हजारों लोग डिंडिगुल-मदुरै मुख्य मार्ग को विरोध में जाम कर देंगे।


संवाददाताओं ने रजनीकांत को एक फिल्म में बादशाह टीपू सुल्तान का अभिनय करने की पेशकश का उल्लेख किया। उन्होंने जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अभिनेता इस पेशकश को स्वीकार नहीं करेंगे।