सीटों के गणित में 'उलझे' भाजपाई दिग्गज
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा के दिग्गज अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। मतदान से पहले एकजुट दिखने की कोशिश करने वाले ये दिग्गज अब अलग-अलग बातें कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल लगातार कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को मिले मतों का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल लग रहा है, इसलिए अभी से
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा के दिग्गज अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। मतदान से पहले एकजुट दिखने की कोशिश करने वाले ये दिग्गज अब अलग-अलग बातें कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल लगातार कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को मिले मतों का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल लग रहा है, इसलिए अभी से यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल पाएगा या नहीं। गोयल का अनुमान है कि पार्टी को बहुमत के लिए आवश्यक 36 सीटों के आसपास ही सीटें मिल पाएंगी। उनका कहना है कि यदि बहुमत नहीं मिला तो दूसरे दलों से संपर्क किया जाएगा। गोयल ने यह बात बृहस्पतिवार को भी कही थी और शुक्रवार को भी प्रदेश कार्यालय में मौजूद पत्रकारों से उन्होंने यही बात कही। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने यह मानने से स्पष्ट इन्कार कर दिया है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। हर्षवर्धन ने दावे के साथ कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार बनाने के लिए उन्हें किसी भी दल की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि हर्षवर्धन गोयल के बयान पर कुछ भी कहने से बचते रहे।
गौरतलब है कि चुनाव के पहले से ही गोयल और हर्षवर्धन अलग-अलग राह चलते रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच तल्खी तब और ज्यादा बढ़ गई थी, जब पार्टी ने हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालात बगावत तक पहुंच गए थे, लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद हालात सुधरे और गोयल ने नाराजगी छोड़ कर पार्टी हित में काम करने की बात कही। हालांकि, इसके बाद भी कुछ मुद्दों पर गोयल व हर्षवर्धन ने अलग-अलग बातें कहीं, इस पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के प्रभारी नितिन गडकरी सहित केंद्रीय नेताओं को भी कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा। राज्य भाजपा के कई उम्मीदवारों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की है कि चुनाव के दौरान उन्हें भितरघात का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी उम्मीदवारों ने यह नहीं कहा है कि इस कारण वे चुनाव हार भी सकते हैं, लेकिन उम्मीदवारों ने आम आदमी पार्टी द्वारा वोट काटने पर चिंता जरूर जताई है।