ललित मोदी मामले में वसुंधरा राजे के साथ राजस्थान सरकार
पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी वसुंधरा राजे को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा के कई कद्दावर नेता राजे के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को जयपुर में प्रदर्शन कर वसुंधरा का पुतला फूंका, हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में अधिक भीड़ नहीं जुटी।
जागरण संवाददाता, जयपुर। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी वसुंधरा राजे को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा के कई कद्दावर नेता राजे के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को जयपुर में प्रदर्शन कर वसुंधरा का पुतला फूंका, हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में अधिक भीड़ नहीं जुटी। वसुंधरा के करीबी माने जाने वाले चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि भाजपा का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है। प्रदेश के सभी विधायक राजे के साथ है, वे हमारी विधायक दल की नेता थी और रहेगी। दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने वसुंधरा के समर्थन में 36 भाजपा विधायकों के दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की चर्चाओं को भी अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात का समय नहीं मागा।
दुष्यंत सिंह ने जारी किया बयान
ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर विवाद में आए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह ने देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि इन दिनों मैं निजी विदेश यात्रा पर हूँ। मुझे जानकारी मिली है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में मेरी कंपनी को लेकर भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी कंपनी नियंत हेरिटेज होटल प्रा. लि. द्वारा जो भी ट्रांजेक्शन किए गए हैं वह कंपनी नियमों तथा इंकम टैक्स नियमों की पूरी पालना के साथ किए गए हैं। मेरी कंपनी ने किसी भी प्रकार का विधि विरुद्ध कोई काम नहीं किया है ना ही कोई अनियमितता की है।
जयपुर में ऑफिस बदलते रहे ललित मोदी
ललित मोदी की जिस कंपनी को ईडी ने नोटिस दिया उसका एक साल पहले जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किराए पर ऑफिस खोला था। मोदी ने सांगानेर से यहां अपनी कंपनी आनंदा हैरिटेज होटल्स प्राइवेट लि. का नया ठिकाना बनाया था। उनकी इसी कंपनी को ईडी से ब्ल्यू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। कंपनी ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल के स्वामित्व वाली है। 30 अक्टूबर, 2014 को लंदन के सलोनी स्ट्रीट में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कंपनी का पता 125 अशोक विहार विस्तार, वार्ड नंबर 16 सांगानेर, जयपुर से बदलकर 616, टॉवर ए-1, नॉर्थ ब्लॉक, वर्ल्ड ट्रेड पार्क कर दिया। इससे पहले 22 अप्रैल, 2014 को वर्ल्ड ट्रेड पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप बरतरिया ने आनंदा हैरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस खोलने के लिए सहमति पत्र जारी किया था।
पढ़ें: पीएम से मिले राजनाथ, ललित मोदी मुद्दे पर भी हुई चर्चा