भाजपा की कहां से होती है फंडिंग, नेता करें खुलासाः केजरीवाल
केंद्र की सत्ता हथियाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक कर कांग्रेस के कई अभेद्य किलों को भेद दिया और महाराष्ट्र, हरियाणा समेत झारखंड, जम्मू-कश्मीर में भी सफलता के झंडे गाड़ दिये। अब पार्टी की नजर दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाने की है। यही वजह है कि भाजपा
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 27 Dec 2014 05:01 PM (IST)
नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता हथियाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक कर कांग्रेस के कई अभेद्य किलों को भेद दिया और महाराष्ट्र, हरियाणा समेत झारखंड, जम्मू-कश्मीर में भी सफलता के झंडे गाड़ दिये। अब पार्टी की नजर दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाने की है। यही वजह है कि भाजपा की सफलता विरोधियों को रास नहीं आ रही है। दिल्ली में भाजपा को अपना कड़ा प्रतिद्वंदी पार्टी मान रही आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है और पूछा है कि आखिर भाजपा की फंडिंग कौन कर रहा है।
आप की फंडिंग पर सवाल उठाने से तिलमिलाए आप संयोजक ने कहा कि हमें आम लोग चंदा देते हैं। उन लोगों को हम पर विश्वास है और वो हमारे साथ चाय पीना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं कि आखिर उनकी फंडिंग कहां से होती है। इतना ही उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसके साथ बैठकर जनता चाय पीना चाहती हो।अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को भी नहीं बक्शा और उन पर भी चुटकी ली। केजरीवाल ने चुटीले अंदाज में कहा कि सिर्फ मोदी-मोदी ही करोगे, कभी हमें भी दिखा दिया करो। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आप की फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसकी एक थाली बीस हजार की हो वो आम लोगों के लिए क्या करेंगे। पढ़ेंः जगदीश मुखी ने केजरीवाल को भेजा कानूनी नोटिस