कांग्रेस की ओर से उछाले गए सांप्रदायिकता के चुनावी कार्ड से सतर्क भाजपा नेतृत्व ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस को ही समाज में बंटवारे का दोषी ठहरा दिया है। कोर्ट से अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर छल-प्रपंच का आरोप जड़ दिया। संकेत साफ है कि चुनाव में पार्टी जहां विकास का एजेंडा तो रखेगी ही, साथ ही सेना में धर्म के आधार पर गिनती से लेकर संसाधनों पर मुस्लिमों को पहला हकदार बताने को लेकर संप्रग सरकार घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
By Edited By: Updated: Sun, 19 Jan 2014 03:59 AM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस की ओर से उछाले गए सांप्रदायिकता के चुनावी कार्ड से सतर्क भाजपा नेतृत्व ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस को ही समाज में बंटवारे का दोषी ठहरा दिया है। कोर्ट से अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर छल-प्रपंच का आरोप जड़ दिया। संकेत साफ है कि चुनाव में पार्टी जहां विकास का एजेंडा तो रखेगी ही, साथ ही सेना में धर्म के आधार पर गिनती से लेकर संसाधनों पर मुस्लिमों को पहला हकदार बताने को लेकर संप्रग सरकार घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आए हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शीर्ष नेता अरुण जेटली ने भी राहुल गांधी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस कंघा बेचने और बाल काटने पर भी कमीशन खा जाती है।
लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए भाजपा नेता रामलीला मैदान में जुटे तो सत्ता परिवर्तन का विश्वास जताने से नहीं चूके। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भाजपा को सांप्रदायिक ठहराकर घेरेबंदी की थी। दूसरे ही दिन राजनाथ ने याद दिलाया कि संप्रग काल में ही कहा गया था कि राष्ट्रीय संसाधनों पर मुस्लिमों पर पहला हक है। सेना में भी धार्मिक आधार पर पहचान की गई थी। कांग्रेस के नेताओं की ओर से हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाकर बांटने की कोशिश हुई थी। अब भाजपा को सांप्रदायिक करार देकर भरमाने की कोशिश हो रही है। इस क्रम में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी परोक्ष कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ मामले में 'शुचिता के स्वयंभू मसीहा होने का दावा करने वाले' दलों ने भी भ्रष्ट कांग्रेस के साथ मिलकर आतंकियों के साथ सहानुभूति जताई थी और शहादत का मजाक उड़ाया था।
राजनाथ ने कहा कि अब मोदी को रोकने के लिए छल-प्रपंच रचा जा रहा है। कोर्ट ने मोदी को क्लीन चिट दे दी है। फिर भी उनके खिलाफ विष उगला जा रहा रहा है। सामंती मानसिकता वाली कांग्रेस के नेता मोदी के चाय बेचने की पृष्ठभूमि का मजाक बना रहे हैं। कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप चस्पा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां 'एक ही कोख' से जन्म लेने वाले व्यक्ति को शीर्ष पद मिलता है। संप्रग काल के भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब लोकपाल विधेयक पारित कराने का पाखंड रच रहे हैं। पिछले दस साल में देश आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हुआ है। देश की जनता इससे त्रस्त है और मुक्ति चाहती है। उन्होंने आह्वान किया कि कांग्रेस से देश को मुक्त कराकर महात्मा गांधी के सपने को भी साकार करना होगा। बगैर नाम लिए 'आप' पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस से मुक्ति सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।
किसी और को वोट डालना लक्ष्य से भटकना होगा। दावा किया कि कांग्रेस के पास सिर्फ नाम गांधी का है, जबकि ग्राम स्वराज, स्वदेशी की तर्ज पर गांधी का काम भाजपा ही कर रही है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो संसाधनों पर पहला हक गरीबों का होगा। गरीबी उन्मूलन योजनाएं ऐसी होंगी, जिससे लूट न हो बल्कि ढांचा तैयार हो व उन्हें सतत लाभ मिले। उन्होंने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति(एनएसी) पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उसकी पूरी कोशिश यही थी कि सरकारी संसाधनों और राजस्व का इस्तेमाल उन चीजों में हो, जिससे वोट मिल सके।
पढ़ें : अय्यर का बयान कांग्रेस की हताशा का परिणाम: जावड़ेकर पढ़ें : मोदी पर अय्यर की टिप्पणी का उमर ने किया विरोध मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर