अमित शाह के बचाव में उतरी भाजपा, कहा- बयान में कुछ भी गलत नहीं
भाजपा ने अमित शाह के उस बयान का बचाव किया है जिसमें उन्होंने बदला लेने के लिए मोदी को वोट देने की बात कही थी। पार्टी ने कहा है कि अमित शाह ने देश की नब्ज को समझा और उसी के हिसाब लोगों को नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए वोट देने की अपील की है। बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि उन्होंने लोगों से भाजपा और मोदी को वोट देने को कहा।
नई दिल्ली। भाजपा ने अमित शाह के उस बयान का बचाव किया है जिसमें उन्होंने बदला लेने के लिए मोदी को वोट देने की बात कही थी। पार्टी ने कहा है कि अमित शाह ने देश की नब्ज को समझा और उसी के हिसाब लोगों को नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए वोट देने की अपील की है। बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि उन्होंने लोगों से भाजपा और मोदी को वोट देने को कहा। जब आप भाजपा और मोदी को सपोर्ट करेंगे तो दिल्ली में सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार अपने आप गिर जाएगी।
इससे पहले, भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस लीगल सेल के प्रमुख के.सी मित्तल ने अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान देने और भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए आयोग से शाह की गिरफ्तारी की भी मांग की है। गौरतलब है कि शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर दंगों का बदला लेने की बात कही थी। शाह ने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमारे लिए यह सम्मान का चुनाव है परंतु विरोधियों के लिए अपमान का चुनाव है।