भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया को पाटीदारों से जल्द समझौते की उम्मीद
पाटीदारों के जेल भरो आंदोलन के एलान के बीच भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया ने सरकार व पाटीदारों के बीच जल्द समझौते की उम्मीद जताई है। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मिलकर चर्चा की।
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। पाटीदारों के जेल भरो आंदोलन के एलान के बीच भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया ने सरकार व पाटीदारों के बीच जल्द समझौते की उम्मीद जताई है। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मिलकर चर्चा की।
राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल व अन्य युवकों को जेल से मुक्त कराने के लिए पाटीदार समाज आंदोलन कर रहा है। वहीं पोरबंदर से भाजपा सांसद विट्ठल रादडिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पाटीदारों से समझौते के फॉर्मूले पर चर्चा की। रादडिया ने 17 अप्रैल से पहले समझौते की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि पाटीदार समाज के प्रमुख संगठन सरदार पटेल ग्रुप के प्रमुख लालजी पटेल ने आगामी 17 अप्रैल को मेहसाणा में जेलभरो आंदोलन का एलान किया है। उधर मेहसाणा में आंदोलन के दौरान कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।