Move to Jagran APP

अगस्ता पर सोनिया-राहुल को घेरने के बाद अब भाजपा के निशाने पर वाड्रा

भाजपा सांसद किरिट सोमैया ने अब सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने पैसे के अवैध लेने-देन मामले को लोकसभा में उठाने की भी बात की है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 08 May 2016 07:09 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (पीटीआई)। सदन के बाहर कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को घेरने के बाद अब भाजपा के निशाने पर रॉबर्ट वाड्रा हैं। इसके लेकर पार्टी ने लोकसभा में एक नोटिस भी दिया है। वाड्रा से जुड़े घोटालों के लिए पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय को भी एक पत्र लिखा है।

पार्टी नेता किरिट सोमैया ने अगस्ता घोटाला मामले में पहले सोनिया गांधी और उनके नजदीकी नेताओं को घेरने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है। इसमें उन्होंने वाड्रा पर पैसे के अवैध लेने-देन का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वाड्रा ने कई कंपनियों को अपने हित साधने के लिए पैसे का गलत लेन-देन किया है। उन्होंने इस मामले को लोकसभा में उठाने की भी बात कही है।

साथ ही उन्होंने सोलर लेंड स्केम करने वाली कंपनी का रॉबर्ट वाड्रा से संबंध होने की भी बात कही है। उनका कहना है कि वाड्रा समूह की कंपनियों की सौर परियोजना के लिए किए गए भूमि घोटालों से जुड़े दस्तावेजों को भी ईडी के हवाले किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र से भाजपा सांसद अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर सोनिया गांधी पर पहले भी कई बार जुबानी हमले कर चुके हैं। उन्होंनेे इस बारे में ईडी को भी पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर घोटाले की कंपनियों के राहुल और सोनिया गांधी से संबंध होने की जांच करने का भी आग्रह किया है।

अपने पत्र में उन्होंने वाड्रा पर भूमि घोटाला करने के साथ-साथ बेनामी लेनदेन, मनी लांड्रिंग और किसानों से धोखा करने का भी आरोप लगाया है। किरीट सोमैया संसद की ऊर्जा समिति के भी अध्यक्ष हैं। पिछले हफ्ते लोकसभा में उन्होंने हेलीकॉप्टर घोटाले पर चल रही चर्चा के दौरान गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला था।

संसद सत्र से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

अगस्ता घोटाले से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें