भाजपा की शिवसेना को चेतावनी, हमारे अंदरूनी मामलों में न दें दखल
भाजपा ने शिवसेना को पार्टी के अंदरुनी मामलों में दखल न देने की चेतावनी दी है। पार्टी ने यह बयान शिवसेना के उस बयान के जवाब में दिया है जो उन्होंने एकनाथ खडसे पर दिया था।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 07:12 PM (IST)
नई दिल्ली (एएनआई)। लगातार शिवसेना के हमले झेल रही भाजपा ने आखिरकार उसेे इसके लिए साफतौर पर आगाह कर दिया है। भाजपा नेे शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि अच्छा होगा कि हमारे अंदरूनी मामलाें वह दखलअंदाजी न करे। दरअसल भाजपा ने यह तीखी प्रतिक्रिया शिवसेना के उस बयान के खिलाफ दी है जिसमें शिवसेना ने कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस साफ छवि के नेता हैं लेकिन उनके मंत्रिमंडल के किसी व्यक्ति पर संगीन आरोप लगते हैं तो उससे शिवसेना की छवि को भी नुकसान हो सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में ये क्या कह बैठींं हिलेरी क्लिंटनयूएस की टॉप 60 बिजनेसवूमेन में शामिल हुई ये दो भारतीय महिलाएं शिवसेना के नेता संजय राउत ने यह प्रतिक्रिया राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर दी थी। खडसे पर एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं। पहले वह दाऊद इब्राहिम की फोन कॉल मामले में घिरे थे अब वह स्टॉम्प पेपर घोटाले में घिरते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह लगातार अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैंं। उनका कहना है कि वह बड़े आदमी हैं इसलिए विवाद होते रहते हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से भी साफ मना कर दिया है।
गुलबर्ग सोसायटी मामला: कोर्ट के फैसले से नाखुश जाकिया, बोलीं- मिला अधूरा न्याय खडसे के मंत्रिमंडल में बने रहने से जहां राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है वहीं केंद्र पर भी सवाल उठ रहे हैं। यही वजह थी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने रिपोर्ट के आधार पर सभी फैसले लेने को कहा है। वहीं महाराष्ट्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने खडसे पर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।