Move to Jagran APP

दिल्‍ली से भी बुरी हार भाजपा को बिहार में मिलेगी: कांग्रेस

कांग्रेसे ने कहा है कि भाजपा बिहार में होने वालेे विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारेगी। कांग्रेस प्रवक्‍ता मीम अफजल ने आज एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी के होते हुए भी जिस तरह से भाजपा ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 24 May 2015 08:03 AM (IST)
Hero Image

श्रीनगर। कांग्रेसे ने कहा है कि भाजपा बिहार में होने वालेे विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारेगी। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने आज एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी के होते हुए भी जिस तरह से भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखा था उससे भी ज्यादा बुरी शिकस्त उसको बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगी। उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट के सामने भाजपा किसी सूरत से भी जीत नहीं सकेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक थर्ड फ्रंट ने जब-जब बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ा है तब-तब केंद्र में मौजद पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 1977, 1989 और 1996 में भी यही सब हुआ था। अफजल ने कहा कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने उन भाजपा के उन आरोपों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता किया है।

प्रेसवार्ता को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में माउंटेन स्ट्राइक कोर्प को बढ़ाने का सुझाव दिया था। उनका आरोप था कि कांग्रेस सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा के लिए लगाए गए 90000 जवानों को अब केंद्र सरकार ने घटाकर आधा कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है चाहे वह कालेधन की वापसी का मुद्दा हो या फिर कीमतों को बढ़ने से रोकने का मुद्दा हो।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले वर्ष जुन में कच्चे तेल की कीमत 11 यूएस डॉलर प्रति बैरल थी जो अब अब घटकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसके बाद भी पेट्रोल की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर है। उनका कहना था कि केंद्र सरकार पिछले पंद्रह दिनों में डीजल पर पांच और पेट्रोल पर सात रुपये तक बढ़ा चुकी है।

पढ़ें: मोदी के रोड शो पर मीम अफजल का हमला, लगाए गंभीर आरोप

मोदी की रैली को अनुमति न देना सही फैसला : अफजल