Move to Jagran APP

अफस्पा हटाने के मुद्दे पर भाजपा के तेवर कड़े, कहा 'आतंकवाद बर्दाश्त नहीं'

कठुआ व सांबा में हुए आतंकी हमलों के बाद आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट हटाने के मुद्दे पर भाजपा ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुट गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा

By anand rajEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2015 10:52 AM (IST)
Hero Image

जम्मू (जागरण ब्यूरो)। कठुआ व सांबा में हुए आतंकी हमलों के बाद आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट हटाने के मुद्दे पर भाजपा ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुट गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्र आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा और अफस्पा हटाने का फैसला राजनीतिक कारणों से नहीं लिया जा सकता।

सरकार में स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री लाल सिंह ने कहा कि जब राज्य में आतंकी हमले बढ़ रहे हैं तो अफस्पा को हटाना मुनासिब नहीं है। दिल्ली से जम्मू पहुंचे डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीएमसी में घायलों का हालचाल जानने के बाद कहा कि हमें इस समय अफस्पा हटाने के मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए। दलगत राजनीति से उपर उठकर इस विषय में सोचना चाहिए। यह सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट व सुरक्षा स्थिति को लेकर उनके सुझावों पर निर्भर करता है। राजनीतिक कारणों से ऐसे अहम मसले पर फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने नापाक इरादों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है।

आतंकवाद बर्दाश्त नहींः पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। केंद्र सरकार किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने को तैयार है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया कि शहीद हुए सुरक्षा बलों के परिवारों को राहत राशि में अगर वृद्धि की जा सकती है तो इस पर गौर किया जाए।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बंद हो घुसपैठ

लाल सिंह ने सुरक्षा में चूक के लिए सुरक्षा बलों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ को रोका जाए। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंद्र रैना ने कहा कि अफस्पा किसी भी हाल में नहीं हटाया जाना चाहिए। विधानसभा में कांग्रेस के नेता नवांग रिगजिन जोरा ने कहा कि अगर पीडीपी-भाजपा की इस तरह ही असमंजस वाली नीति रही तो राज्य में फिर से आतंकवाद सिर उठाएगा। उन्होंने कहा कि मुफ्ती ने सीएम पद संभालते ही राज्य में चुनावी माहौल के लिए पाकिस्तान, हुर्रियत का धन्यवाद किया था। उन्होंने मुफ्ती के प्रति लचीला रुख अपनाने पर प्रधानमंत्री मोदी को भी आड़े हाथ लिया।

पढ़ेंः लगातार हमले के बाद भी मुफ्ती क्यों हैं पाकिस्तान पर नरम

पढ़ेंः तोगडि़या ने पीडीपी से गठबंधन पर भाजपा को घेरा