Move to Jagran APP

विधूड़ी ने 'आप' के आरोपों को किया खारिज

दक्षिणी दिल्ली से सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) को चुनौती दी है कि वह उन पर लगाए गए आरोपों को साबित करे। यदि आरोप साबित हो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने आप नेता आशुतोष तथा तुगलकाबाद से आप प्रत्याशी

By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Fri, 09 Jan 2015 10:13 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) को चुनौती दी है कि वह उन पर लगाए गए आरोपों को साबित करे। यदि आरोप साबित हो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने आप नेता आशुतोष तथा तुगलकाबाद से आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान को कानूनी नोटिस भेजने की भी चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि आप ने बुधवार को बिधूड़ी के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज होने का हवाला देते हुए उन्हें आपराधिक छवि वाला नेता बताया था, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप के नेता बेबुनियाद आरोप लगाकर भाजपा सांसद की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक देखकर लोगों को भ्रमित करने के लिए आप इस तरह के आरोप लगाकर सनसनी फैलाने की कोशिश कर रही है। आप द्वारा लगाए गए आरोपों से वह बेहद आहत हुए हैं। प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए बिधूड़ी कई बार भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि आप ने उनके खिलाफ जिन दस एफआइआर का जिक्र किया है, उसमें से सिर्फ एक मामला वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं व सही राम पहलवान के समर्थकों के बीच विवाद का है। एक अन्य मामले में उनके भतीजे का नाम है जो कि एक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले से विवाद से संबंधित है। अन्य आठ मामलों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए वह आप नेता आशुतोष व सहीराम को कानूनी नोटिस भेजेंगे।