अहीरवाल की ताकत से दक्षिणी हरियाणा में खिला कमल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और एक 11 बनाने का फार्मूला कारगर रहा। मोदी के इसी फार्मूले की बदौलत भाजपा अहीरवाल की तमाम 11 सीटें जीतने में सफल रही। इससे पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी पार्टी ने अहीरवाल की सभी सीटों पर कब्जा किया हो। पार्टी दक्षिण हरियाणा में शामिल रेवाड़ी, फरीदाबाद, मेवा
रेवाड़ी [महेश कुमार वैद्य]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और एक 11 बनाने का फार्मूला कारगर रहा। मोदी के इसी फार्मूले की बदौलत भाजपा अहीरवाल की तमाम 11 सीटें जीतने में सफल रही। इससे पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी पार्टी ने अहीरवाल की सभी सीटों पर कब्जा किया हो। पार्टी दक्षिण हरियाणा में शामिल रेवाड़ी, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, गुड़गांव तथा महेंद्रगढ़ की 23 में से 14 सीटें जीतने में सफल रही है। यदि अहीरवाल की 11 सीटें निकाल दें तो फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिले में भाजपा को केवल तीन सीटें मिली हैं। ये आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि जहां एक (मोदी) को एक (राव इंद्रजीत) का साथ मिला, वहां 11 बनाने में नरेंद्र भाई मोदी कामयाब रहे। मेवात से तो भाजपा को वैसे ही कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन यदि फरीदाबाद व पलवल में भी इंद्रजीत सिंह जैसा कोई करिश्माई नेता होता या इसी तरह के जातीय समीकरण होते तो इन दोनों जिलों में मोदी लहर कमजोर नहीं पड़ती।
अहीरवाल में हुई पार्टी की जीत पूरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व तथा राव इंद्रजीत का 'अहीरवाल के मोदी' की भूमिका में आना रहा। हालांकि ये बात भी सच है कि बादशाहपुर तथा महेंद्रगढ़ में भाजपा बिना राव के दम लगाये जीती है, लेकिन मोदी व राव की जोड़ी से बनी हवा का असर अहीरवाल की हर सीट पर तूफान बन गया। क्लीन स्विप के पीछे यही बड़ा कारण है।