दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव : रामविलास पासवान
केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मुद्दे पर महाराष्ट्र व हरियाणा में हमारी सरकार बनी है उसी तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी
By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 09:25 AM (IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मुद्दे पर महाराष्ट्र व हरियाणा में हमारी सरकार बनी है उसी तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हम जीतेंगे। वे रविवार को बुराड़ी में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य से देश के मुस्लिम भी प्रभावित हैं, यही कारण है कि हमें जम्मू कश्मीर व झारखंड के विधान चुनाव में जीत की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक मात्र लक्ष्य समाज के सभी तबकों का विकास है। उन्होंने जनता से विकास का वादा किया और उस वादे को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने धर्म के नाम पर कभी वोट नहीं मांगा। केंद्रीय मंत्री ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार व राजद प्रमुख लालू यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता के सामने दोनों की सच्चई की पोल खुल चुकी है। दोनों के दिन अब लद चुके हैं। उन्होंने लालू यादव को एक्सपायर्ड दवा तक कहा डाला। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए लोजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष विनोद नागर ने कहा कि हमने विधानसभा में भाजपा के सामने बुराड़ी समेत चार सीटों की मांग रखी है। इनमें एक सीट पर गत चुनाव में विजयी रहे थे, जबकि तीन सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा व लोजपा की ताकत उभर कर सामने आएगी और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। सम्मेलन में लोजपा से बिहार के सांसद राम किशोर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।पढ़े - धर्मांतरण व सुशासन दिवस जैसे मुद्दों को बेवजह तूल : रविशंकर