सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने सौंपे 627 काले कुबेरों के नाम
सुप्रीम कोर्ट की फटकार पड़ने के बाद केंद्र सरकार ने विदेशों में कालाधन जमा करने वाले काले कुबेरों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी, जिसमें 627 लोगों का शामिल है। सरकार ने काले कुबेरों की सूची सीलबंद लिफाफे में सौंपी है। सरकार ने कोर्ट को तीन लिफाफे सौंपे हैं। पहले लिफाफे में संधि के बारे में जानकारी दी गई है और दूसरे-तीसरे लिफाफे में काले कुबेरों की सूची है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर के बाद भी काले धन का मामला जहां का तहां दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के कहे अनुसार सरकार ने बुधवार को काले धन के 627 खातेदारों के नामों की सूची उसे सौंप दी। सुप्रीम कोर्ट ने नाम उजागर करने के बजाय इस सूची को जस का तस काले धन की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) के हवाले करने का आदेश दिया। कोर्ट ने एसआइटी से मामले की कानूनों के मुताबिक जांच कर नवंबर के अंत तक रिपोर्ट देने को कहा है। एसआइटी के पास यह सूची पहले से ही थी। इसकी पुष्टि जांच दल के प्रमुख जस्टिस एमबी शाह ने भी की। उन्होंने कहा कि हम घूम-फिर कर वहीं खड़े हैं। ये नाम तो हमारे पास पहले से ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के सामने अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तीन सीलबंद लिफाफे सौंपे। कोर्ट ने कहा कि लिफाफे को सिर्फ एसआइटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही खोलेंगे। मामले की अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी।