Move to Jagran APP

कालाधन वापस लाने को एसआइटी के कदमों से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट

विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए एसआइटी द्वारा उठाए गए कदमों से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट है। इन बैंकों में भारतीय लोगों के अरबों रुपये जमा हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में एसआइटी की पहली रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी साथ ही उसे दो महीने में अगली प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निदेश दिया।

By Edited By: Updated: Thu, 21 Aug 2014 09:46 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए एसआइटी द्वारा उठाए गए कदमों से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट है। आरोप है कि इन बैंकों में भारतीय लोगों के अरबों रुपये जमा हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में एसआइटी की पहली रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी साथ ही उसे दो महीने में अगली प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

पढ़ें: विदेशों में कालाधन रखने वाले 600 नए लोगों की जांच