कोर्ट नहीं पहुंचे सलमान, सैफ समेत बाकी 4 पर आरोप तय
जयपुर [जागरण संवाददाता]। चमकते फिल्मी सितारों के खुद के सितारे आजकल गर्दिश में हैं। संजय दत्त को अवैध हथियार मामले में सजा होने के बाद शनिवार को जोधपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 14 साल पहले काले हिरण का शिकार करने संबंधी प्रकरण की सुनवाई हुई। अदालत ने अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम एवं आइपीसी की विभिन्न धाराओं में नये सिरे से आरोप तय किए। इसके तहत तीन से छह साल की सजा का प्रावधान है। हालांकि , इन सभी ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया। अब कोर्ट में गवाहों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
जयपुर [जागरण संवाददाता]। चमकते फिल्मी सितारों के खुद के सितारे आजकल गर्दिश में हैं। संजय दत्त को अवैध हथियार मामले में सजा होने के बाद शनिवार को जोधपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 14 साल पहले काले हिरण का शिकार करने संबंधी प्रकरण की सुनवाई हुई। अदालत ने अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम एवं आइपीसी की विभिन्न धाराओं में नये सिरे से आरोप तय किए। इसके तहत तीन से छह साल की सजा का प्रावधान है। हालांकि , इन सभी ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया। अब कोर्ट में गवाहों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
मामले में अन्य आरोपी अभिनेता सलमान खान इलाज के सिलसिले में अमेरिका में हैं, इसलिए वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए। सभी सितारों को एक-एक कर अदालत में बुलाया गया और इन पर लगे आरोप पढ़ कर सुनाए गए। इन पर शिकार करने, शिकार में मदद करने और शिकार करने के लिए उकसाने के आरोप हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 27 अप्रैल को होगी।