ब्लैकमनी मामला: जेटली की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस
काला धन मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने कहा कि काला धन मामले पर सरकार जनता को धोखा दे रही है। जेटली ने मंगलवार को कहा था कि विदेश में काला धन रखने वालों के नाम उजागर हो गए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा।
By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Wed, 22 Oct 2014 03:03 PM (IST)
नई दिल्ली। काला धन मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने कहा कि काला धन मामले पर सरकार जनता को धोखा दे रही है। जेटली ने मंगलवार को कहा था कि विदेश में काला धन रखने वालों के नाम उजागर हो गए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि वित्त मंत्री को जनता को धोखा देने के बजाय ये बताना चाहिए कि चुनाव प्रचार के दौरान देश के प्रत्येक नागरिक को 3 लाख रुपये देने का वादा कब पूरा कर रहे हैं। इससे पहले, भाजपा पर इस मामले में अपनी बात से मुकरने के कांग्रेस के आरोप पर जेटली ने सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया की गलत रिपोर्टिग के कारण ही कांग्रेस को आरोप लगाने का मौका मिल गया। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने के बाद मीडिया ने कहना शुरू कर दिया कि सरकार खाताधारकों के नाम उजागर करना नहीं चाह रही है। जबकि हमारा पक्ष यह था कि कानूनी तौर-तरीकों के मुताबिक ही हम विदेश में काला धन रखने वालों के नाम बताएंगे। जेटली ने कहा कि जर्मनी के साथ दोहरे कराधान से बचाव का समझौता सरकार को सिर्फ मीडिया के सामने नाम सार्वजनिक करने से रोकता है। इसमें अदालत के सामने नाम खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।