Move to Jagran APP

ऑपरेशन ब्लू स्टार की यादगार के लिए जगह चुनी

ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों की यादगार स्थापित करने का रास्ता खुल गया है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की स्थायी यादगार का निर्णय पांच दिसंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] के साधारण सभा के अधिवेशन के बाद आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार यादगार गुरुद्वारा थड़ा साहिब के पास स्थित खुले स्थान में बनाई जाएगी।

By Edited By: Updated: Sat, 03 Dec 2011 12:54 AM (IST)

अमृतसर, [जासं]। ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों की यादगार स्थापित करने का रास्ता खुल गया है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की स्थायी यादगार का निर्णय पांच दिसंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] के साधारण सभा के अधिवेशन के बाद आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार यादगार गुरुद्वारा थड़ा साहिब के पास स्थित खुले स्थान में बनाई जाएगी।

एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि स्थायी यादगार के स्थान का चयन करने के लिए गठित कमेटी ने उन्हें रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट का उन्होंने अभी अध्ययन नहीं किया है। इस रिपोर्ट पर निर्णय एसजीपीसी की कार्यकारिणी में विचार-विमर्श करने के बाद ही किया जाएगा। यादगार कमेटी के लिए गठित टीम के वरिष्ठ सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता ने कहा है कि रिपोर्ट पर निर्णय लेने में सबसे बड़ी रुकावट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी का गठन न होना है।

याद रहे कि सात जून, 2011 को जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने एक सब कमेटी का गठन किया था। जिसने यादगार के स्थान का चयन करना था। इस कमेटी मे डॉ. जसपाल सिंह, जीएनडीयू के पूर्व वीसी डॉ. प्रिथपाल सिंह कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघबीर सिंह विरक, भाई राजिंदर सिंह मेहता व संत समाज के बाबा सतनाम सिंह धूमा को शामिल किया गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर