एनआइए ने बोधगया धमाकों की गुत्थी सुलझाने का किया दावा
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने बोधगया धमाकों की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इन धमाकों में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के राूची मॉड्यूल का हाथ था।
By Edited By: Updated: Wed, 06 Nov 2013 10:27 AM (IST)
नई दिल्ली। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआइए ने बोधगया धमाकों की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इन धमाकों में इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के रांची मॉड्यूल का हाथ था।
एनआईए को यहां से मिले थे जिंदा बम रांची की लॉज से 9 जिंदा बमों के साथ नक्शा और कागजात भी मिले थे। यह चीजें इस केस को सुलझाने में बहुत मददगार साबित हुई हैं। बोधगया और नरेंद्र मोदी की पटना रैली में हुए धमाकों के तार जुड़ने की भी इस केस के सुलझने के बाद पुष्टि होती दिख रही है। छात्रों से रखवाए गए थे बम
बताया गया है कि बोधगया धमाकों के सीसीटीवी में बैगपैक के साथ नजर आया शख्स हैदर अली था। उसने अन्य आरोपियों के साथ बम लगाए थे। हैदर पटना धमाकों का भी आरोपी है। लेकिन वह अभी तक पुलिस और जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर