Move to Jagran APP

सात फेरों के सातवें दिन दुल्हन बनी लुटेरन..

सात फेरों के सातवें दिन दुल्हन 75 हजार के जेवर लेकर फरार हो गई। मोबाइल फोन खरीदने के बहाने पति के साथ घर से निकली और रफूचक्कर हो गई। पति ने उसकी तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

By Edited By: Updated: Thu, 06 Feb 2014 10:37 AM (IST)
Hero Image

मुरादाबाद। सात फेरों के सातवें दिन दुल्हन 75 हजार के जेवर लेकर फरार हो गई। मोबाइल फोन खरीदने के बहाने पति के साथ घर से निकली और रफूचक्कर हो गई। पति ने उसकी तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

पढ़े : 24 घंटे: दुल्हनों ने बदले दूल्हे, दूल्हों ने भी रचाया दूसरा विवाह

भोजपुर के सिरसवां गौड़ गांव निवासी राम किशन की पहली पत्‍‌नी रूपा देवी की मौत एक साल पहले बीमारी से हो गई थी। तीन बच्चों के पिता राम की दूसरी शादी रूद्रपुर निवासी भावना के साथ 28 जनवरी को हुई। भावना के परिवार में कोई नहंी था। बिचौलिए सूरज ने उसे बताया था कि भावना के परिवार में कोई नहीं है, वह परिवार संभाल लेगी। मंगलवार सुबह भावना ने राम किशन से मोबाइल खरीदने के लिए कहा तो वह उसे लेकर मुरादाबाद आया। भावना सोने की चेन, कुंडल और अंगूठी, चांदी के पायल और कमरबंद पहने थी। सारे जेवर की कीमत 75 हजार रुपये थी। मोबाइल खरीदने के लिए भावना के पास साढ़े चार हजार रुपये भी थे।

बस अड्डे पर भावना पानी पीने के बहाने फरार हो गई। परेशान राम किशन ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार राम किशन ने एसएसपी कार्यालय में भावना के जेवर लेकर भागने की जानकारी दी। गौरतलब है कि हल्द्वानी की एक युवती पिछले दिनों जिला अस्पताल से पति को धोखा देकर जेवर लेकर प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई थी, जिसका पता अभी तक नहीं चला है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर