Move to Jagran APP

चुनावी खर्च में बसपा से आगे राकांपा

देश में इस साल हुए चुनावों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 51 करोड़ रुपये और बसपा ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पार्टियों के चुनावी खर्च को लेकर दिए गए नवीनतम आंकड़ों से यह पता चला है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों ने अभी तक

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 08 Dec 2014 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में इस साल हुए चुनावों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 51 करोड़ रुपये और बसपा ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पार्टियों के चुनावी खर्च को लेकर दिए गए नवीनतम आंकड़ों से यह पता चला है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों ने अभी तक यह ब्योरा दिया ही नहीं है।

चुनाव आयोग के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार छह राष्ट्रीय पार्टियों में से दो भाजपा और कांग्रेस ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनावों के खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।

इसके अनुसार राकांपा ने इस दौरान कुल 51,34,44,854 रुपये, बसपा ने 30,05,84,822 रुपये और माकपा ने 18,69,18,169 रुपये खर्च किए हैं। चुनाव आयोग ने भाकपा के खर्च का ब्योरा नहीं दिया, जबकि पार्टी ने 15 सितंबर तक जरूरी सूचना आयोग को मुहैया करा दी थी। भाजपा और कांग्रेस ने इस संबंध में जरूरी आंकड़े अभी तक जमा नहीं किए हैं।

इससे पहले चुनाव आयोग ने 28 नवंबर को भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 20 राजनीतिक पार्टियों को तय समय में अपने चुनावी खर्च का ब्योरा न सौंपने के चलते नोटिस दिया था। आयोग ने चेतावनी दी थी कि यदि अगले पखवाड़े तक इन पार्टियों ने चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया, तो वह उनकी मान्यता रद कर देगा। नियम के हिसाब से राजनीतिक पार्टियों को विधानसभा चुनाव के 75 दिन के भीतर और लोकसभा चुनाव के 90 दिन के भीतर चुनावी खर्च का ब्योरा आयोग को जमा कर देना चाहिए।

पढ़ें: साध्वी पर सरकार ने खेला दलित कार्ड, भड़की मायावती

बसपा की दुहाई, मायावती को जान का खतरा