यूपी विधानसभा उपचुनाव में 53 फीसद मतदान
प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न उपचुनाव में 53.18 प्रतिशत वोट डाले गए। मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 56.40 फीसद मतदान हुआ। पूर्व सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा, अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, आशुतोष टंडन और जूही सिंह के साथ यादव परिवार में तीसरी पीढ़ी से सांसद प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह समेत 130 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।
लखनऊ। प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न उपचुनाव में 53.18 प्रतिशत वोट डाले गए। मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 56.40 फीसद मतदान हुआ। पूर्व सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा, अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, आशुतोष टंडन और जूही सिंह के साथ यादव परिवार में तीसरी पीढ़ी से सांसद प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह समेत 130 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। मतगणना 16 सितंबर को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक वोट डाले गए। शुरुआती दौर में कई स्थानों पर मतदान की गति सुस्त रही लेकिन बाद में रफ्तार बढ़ी। सर्वाधिक 69 प्रतिशत वोट मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में डाले गए जबकि नोएडा के वोटरों में उत्साह कम दिखा। यहां केवल 32.50 प्रतिशत मतदान हो सका।