Move to Jagran APP

.. तो इस वजह से टल रही है राजीव के हत्यारों की फांसी

फांसी की सजा पाए राजीव गांधी के तीन दोषियों को अभी तक सजा न दिए जाने पर अब कानूनी दावपेच खेले जा रहे हैं। इन तीनों को बारह साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इनकी दया याचिका को भी राष्ट्रपति बहुत पहले खारिज कर चुके हैं। इसके बाद भी इनकी सजा पर कार्रवाई नहीं की गई। अब इसी चीज का फायदा लिट्ट

By Edited By: Updated: Mon, 18 Feb 2013 09:25 AM (IST)

नई दिल्ली। फांसी की सजा पाए राजीव गांधी के तीन दोषियों को अभी तक सजा न दिए जाने पर अब कानूनी दाव-पेच खेले जा रहे हैं। इन तीनों को बारह साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इनकी दया याचिका को भी राष्ट्रपति बहुत पहले खारिज कर चुके हैं। इसके बाद भी इनकी सजा पर कार्रवाई नहीं की गई। अब इसी चीज का फायदा लिट्टे के समर्थक और उसके शुभचिंतक इन तीनों दोषियों को बचाने में उठाना चाहते हैं।

दरअसल कुछ मानवाधिकार संगठन और लिट्टे के शुभचिंतक इसको लेकर एक मुहिम चलाने में लगे हैं कि जब इन दोषियों को बारह वर्षो में भी फांसी नहीं दी गई तो उन्हें माफ कर देना चाहिए। इस बात की जानकारी तब सामने आई जब एक आरटीआई के तहत कुछ जानकारियां मांगी गई। इस जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में लिट्टे समर्थक 1999 में राजीव गांधी की हत्या में दोषी करार दिए गए तीनों दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं।

इसके तहत मांग की जा रही है कि फांसी की सजा में विलम्ब होने या फांसी की सजा का पालन न करने की सूरत में इन तीनों की सजा को उम्रकैद में बदल देना चाहिए। इस आरटीआई को एससी अग्रवाल ने डाला था जिसके तहत यह जानकारी सामने आई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर