'पेट भर खाना खाने के लिए 1 रुपया भी काफी'
योजना आयोग के गरीबी के नए पैमाने के बचाव में कांग्रेस के सहयोगी दल भी उतर आए हैं। राज बब्बर और रशीद मसूद के बाद अब केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भर पेट खाने की नई कीमत तय की है। उन्होंने कहा है कि यदि इच्छा हो तो एक रुपए में पेट भर खाना खाया जा सकता है। फारुक का कहना है, 'आप एक रुपए में भी भर पेट खान
By Edited By: Updated: Fri, 26 Jul 2013 01:39 PM (IST)
नई दिल्ली। योजना आयोग के गरीबी के नए पैमाने के बचाव में कांग्रेस के सहयोगी दल भी उतर आए हैं। राज बब्बर और रशीद मसूद के बाद अब केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भर पेट खाने की नई कीमत तय की है।
पढ़ें : कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में 5 रुपये में मिलता है पेटभर खाना उन्होंने कहा है कि यदि इच्छा हो तो एक रुपए में पेट भर खाना खाया जा सकता है। फारुक का कहना है, 'आप एक रुपए में भी भर पेट खाना खा सकते हैं और 100 रुपए में भी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप खाना क्या चाहते हैं।' पढ़ें : गरीबी का बना मजाक, जरा जानिए हकीकत
गुरुवार को योजना आयोग के पैमाने को सही साबित करने में जुटे कांग्रेसी नेता राज बब्बर और रशीद मसूद ने भी ऐसे ही तर्क दिए थे। राज बब्बर ने मुंबई में महज 12 रुपए में भरपेट भोजन मिलने का दावा किया था तो रशीद मसूद ने कहा था कि दिल्ली में तो महज पांच रुपए में ही गरीब का पेट भरने के लिए पर्याप्त हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर