Move to Jagran APP

नगरीय निकाय चुनाव में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुरू होने वाली नई विंडों में एक निर्धारित प्रारूप मिलेगा। हर उम्मीदवार को इसी प्रारूप में जानकारी देनी होगी। कोई भी जानकारी खाली छो़ड़े जाने पर फॉर्म जमा ही नहीं होगा।

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 29 Apr 2017 08:02 AM (IST)
Hero Image
नगरीय निकाय चुनाव में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र
भोपाल, जेएनएन। प्रदेश में आगामी जून-जुलाई में 53 नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों में उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस प्रयोग के सफल होने पर प्रदेश के सभी निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले साल तैयार किए इंटीग्रेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) को अपग्रेड किया है। इस सिस्टम के तहत पहले चरण में राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ही नाम निर्देशन के लिए एक नई विंडो शुरू की जाएगी, बाद में नामांकन दर्ज करने के लिए अलग इलेक्शन वेब पोर्टल लांच किया जाएगा।

गलती की गुंजाइश भी होगी खत्म
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुरू होने वाली नई विंडों में एक निर्धारित प्रारूप मिलेगा। हर उम्मीदवार को इसी प्रारूप में जानकारी देनी होगी। कोई भी जानकारी खाली छो़ड़े जाने पर फॉर्म जमा ही नहीं होगा। इसलिए नामांकन जमा करने के दौरान होने वाली गलतियों की गुंजाइश समाप्‍त हो जाएगी। खास बात यह है कि नामांकन जमा करने के लिए कार्यालयीन समय की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी। निर्धारित अवधि में दिन या रात किसी भी वक्त उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे। एक बार नामांकन जमा होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष भौतिक सत्यापन से लेकर अन्य सभी जानकारी उम्मीदवार को एसएमएस से मिलती रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हार के बाद JDU ने खेला ‘नीतीश कार्ड’, कहा- उनमें PM बनने के सभी गुण