टोल नाकों पर तोड़फोड़: राज ठाकरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज
महाराष्ट्र में टोल नाकों पर तोड़फोड़ के 90 से अधिक मामले दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [एमएनएस] प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
By Edited By: Updated: Wed, 29 Jan 2014 11:57 AM (IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में टोल नाकों पर तोड़फोड़ के 90 से अधिक मामले दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [एमएनएस] प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। राज पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकार्ताओं को टोल टैक्स न देने और मांगने पर मारपीट करने के लिए उकसाया। टोल नाकों पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस अब तक 100 से अधिक एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले चुकी है।
गौरतलब है कि रविवार को राज ठाकरे पार्टी कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूरे महाराष्ट्र में टोल नाकों पर टैक्स न देने का आह्वान किया था। जिसके बाद उग्र कार्यकर्ताओं ने राज्य के लगभग सभी टोल नाकों पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया था। टोल नाकों पर टैक्स न देने की पीछे राज ने तर्क दिया था कि टोल नाकों के ठेकेदार सड़कों की मरम्मत नहीं कर रहे हैं और लोगों से भारी-भरकम टोल वसूल रहे हैं। उधर, राज्य में सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-राकांपा ने राज ठाकरे के बयान की निंदा करते हुए एमएनएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। टोल-टैक्स वसूली को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
ये भी पढ़ें: आठ शहरों के टोल बूथ पर मनसे का उपद्रव
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर