आजम खां के खिलाफ वाद दायर
सूबे के शहरी विकास मंत्री आजम खां के विवादित बयानों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय में प्रकीर्ण वाद दायर किया गया है। भाजपा नेता की ओर से एसीजेएम तृतीय के यहां दी गई अर्जी में आरोप लगाया गया है कि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाई व राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ
जागरण संवाददाता, अलीगढ। सूबे के शहरी विकास मंत्री आजम खां के विवादित बयानों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय में प्रकीर्ण वाद दायर किया गया है। भाजपा नेता की ओर से एसीजेएम तृतीय के यहां दी गई अर्जी में आरोप लगाया गया है कि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाई व राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन कहा था। सपा मुखिया की शाही अंदाज में मनाई गई जन्मदिन पार्टी का खर्च भी अंडरवर्ल्ड और तालिबान से मिलना बताया था। अदालत ने 15 दिसंबर को याची को मयसाक्ष्य हाजिर होने का आदेश दिया है।
सासनीगेट क्षेत्र के मुहल्ला पक्की सराय निवासी भाजपा नेता राजेंद्र वाष्र्णेय चीफ ने सोमवार को आजम खां के विरुद्ध अदालत में याचिका दायर की थी। आरोप लगाया कि नौ अक्टूबर को जनेश्र्वर मिश्र पार्क (लखनऊ) में आयोजित सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाई बताते हुए आरएसएस को आंतकवादी संगठन करार दिया था। इससे देश के करोड़ों लोगों के बीच प्रधानमंत्री व संघ के प्रति गलत संदेश गया था।