Move to Jagran APP

देवी-देवताओं के अपमान पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर केस

हिंदू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है। विज्ञापन में लिखा गया है, 'देवी-देवता भी जेएस सैलून में आते हैं।'

By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 08 Sep 2017 04:57 PM (IST)
Hero Image
देवी-देवताओं के अपमान पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर केस

हैदराबाद, प्रेट्र। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ शुक्रवार को यहां एक केस दर्ज कराया गया है। पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हबीब ने अखबार में दिए अपने सैलून के विज्ञापन में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एडवोकेट के करुणा सागर की शिकायत पर सैदाबाद पुलिस स्टेशन ने आइपीसी की धारा 295ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपमानित करने के इरादे से किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के लिए हबीब को नोटिस जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम कानूनी राय लेकर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।' एडवोकेट ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने एक अखबार में जावेद हबीब की ओर से दिए गए विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी। इसमें हिंदू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है। विज्ञापन में लिखा गया है, 'देवी-देवता भी जेएस सैलून में आते हैं।'

हबीब ने हालांकि अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'हमारी इजाजत के बिना हमारे एक साझीदार ने कोलकाता में विज्ञापन जारी कर दिया था। मैं पिछले 25 साल से काम कर रहा हूं। मेरा धर्म सिर्फ कैंची है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर मैं माफी मांगता हूं।' हैदराबाद विश्वविद्याल के एक छात्र ने भी हबीब के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें: भगवान भी जावेद के सैलून में आते हैं, कोई देवता फेशियल करा रहे तो कोई मेकअप