Move to Jagran APP

एयर इंडिया अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले सांसद पर मामला दर्ज

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद पी मिथुन रेड्डी ने तिरुपति में हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर की कथित रूप से पिटाई की। इस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। सांसद गुरुवार दोपहर अपने रिश्तेदारों के लिए बोर्डिग पास मांगने गए थे।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Fri, 27 Nov 2015 09:03 PM (IST)
Hero Image

हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस के सांसद पी मिथुन रेड्डी ने तिरुपति में हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर की कथित रूप से पिटाई की। इस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। सांसद गुरुवार दोपहर अपने रिश्तेदारों के लिए बोर्डिग पास मांगने गए थे।

आंध्र प्रदेश के कड़पा जिले की राजमपेट सीट के लोकसभा सदस्य रेड्डी एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर की केबिन में पहुंचे और पास के लिए बहस करने लगे। बाद में वह चिल्लाने लगे और उसके बाद उन्होंने मैनेजर को थप्पड़ मार दिया। येरपेदु थाने के उपनिरीक्षक रामकृष्णैया ने शुक्रवार को कहा कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर गुरुवार रात को ही सांसद के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में सांसद सहित 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।