दक्षिण चीन सागरः स्वामी ने कहा- कश्मीर पर भी UN बैठा सकता है ट्राईब्यूनल
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने मंगलवार को दक्षिण चीन सागर पर आए संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण के आदेश को लेकर केंद्र सरकार को सलाह दी है।
नई दिल्ली, (जेएनएन)। भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से कहा कि वह दक्षिण चीन सागर विवाद में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से दिए गए आदेश का 'सावधानी से आकलन करे' क्योंकि हो सकता है कि कल इस तरह का कोई न्यायाधिकरण जम्मू-कश्मीर पर बैठा दिया जाए।
दक्षिण चीन सागर में चीन के अधिकार वाले क्षेत्र को फिलीपिन्स द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र समर्थित पंचाट ने मंगलवार को अपने फैसले में साफ कहा कि चीन का इस सागर पर किसी तरह का 'कोई ऐतिहासिक अधिकार' नहीं है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि चीन कभी अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा, और चेताया कि उनका 'देश मुसीबतों से नहीं डरता' है।
स्वामी ने ट्वीट किया कि 'सरकार दक्षिण चीन सागर विवाद में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से दिए गए आदेश का सावधानी से आकलन करे।' स्वामी ने कहा 'क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कल इसी तरह का कोई न्यायाधिकरण जम्मू-कश्मीर पर बैठा दिया जाए।
'The ruling against China by a UN Tribunal over South China sea islands must be cautiously assessed. Tomorrow such a Tribunal can sit on J&K.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 12, 2016
स्वामी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, उन्होंने कहा 'अमेरिका ने 1986 में निकारागुआ आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से की गई इसी तरह की जांच और फैसले को मानने से इन्कार कर दिया था।'
US in a similar investigation in 1986 by a UN Tribunal on the Nicaragua invasion refused to accept the Tribunal verdict
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 12, 2016
'दक्षिण चीन सागर' पर चीन का दावा खारिज, फिलीपींस ने जताई खुशी