Move to Jagran APP

अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिस्टीन को गिरफ्तार करे इंटरपोलः सीबीआइ

सीबीआई ने इंटरपोल ने अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले बिचौलिए क्रिस्टीन माइकल को गिरफ्तार करने की अपील की है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 12:12 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में इटली की अदालत का फैसला आने के बाद अब सीबीआइ ने भी इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। सीबीआइ ने इंटरपोल से इस सौदे के बिचौलिए क्रिस्टीन माइकल को गिरफ्तार करने की अपील की है।

आरोप है कि क्रिस्टीन ने ही भारतीय अधिकारियों और नेताओं को इस सौदे के लिए मनाया था और साथ ही घूस की रकम का एक बड़ा हिस्सा 30 मिलियन यूरो यानी करीब 220 करोड़ रूपये तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी, उनके रिश्तेदार और बाकी लोगों तक पहुंचाए थे। क्रिस्टीन फिलहाल लंदन में रह रहा है और उसके खिलाफ 4 जनवरी को रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि माइकल साल 1993 से लेकर अबतक 100 से भी ज्यादा बार भारत के दौरे पर आया और इन सालों में उसने कई बार कई राजनेताओं, अधिकारियों और व्यापारियों से मुलाकात की। ये भी आरोप है कि माइकल ने दो वायुसेना के अधिकारियों समेत कई अधिकारियों के टूर का खर्जा उठाया जिनमें से एयर मार्शल और ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुआ था घोटाला, पूर्व नौसेना प्रमुख थे शामिल: इटली कोर्ट