मोदी ने राहुल को फिर कहा शहजादा
कांग्रेस के कड़े एतराज के बावजूद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर शनिवार को भी हमला जारी रखा। इस हमले में राहुल गांधी की शासन करने की क्षमता पर सवाल उठाया गया। शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा।
By Edited By: Updated: Sun, 27 Oct 2013 03:58 AM (IST)
उदयपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। कांग्रेस के कड़े एतराज के बावजूद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर शनिवार को भी हमला जारी रखा। इस हमले में राहुल गांधी की शासन करने की क्षमता पर सवाल उठाया गया। शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा।
पढ़ें: मोदी ही देश को सही ट्रैक पर ले जाएंगे: हेमा मालिनी मोदी ने कहा, कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री का नाम शामिल होने के बावजूद सीबीआइ शांत क्यों है। अगर किसी मामले में ऐसी संलिप्तता भाजपा नेता की होती तो सीबीआइ उसे जेल में डालने में एक भी मिनट की देरी नहीं लगाती। पुलिस अफसर ने राहुल को दी थी सूचनामोदी ने उदयपुर में भी मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़ी चर्चा छेड़ी। कहा, 'जिस पुलिस अफसर ने राहुल गांधी को दंगा पीड़ित युवकों से आइएसआइ के संपर्क होने की जानकारी दी थी, वह वास्तव में राजस्थान चुनाव में कांग्रेस का टिकट चाहता है। उसने आकर जैसी कहानी राहुल गांधी को सुनाई-वैसी ही कहानी राहुल गांधी ने दुनिया को सुना दी। बताइये, ऐसे लोग कैसे देश चलाएंगे। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।'
चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमे थे राहुलराहुल गांधी को शहजादा बताते हुए मोदी ने कहा, 'राजस्थान में शहजादे आए थे। वे क्या बोल कर गए, औरों की बात छोड़ें-अभी तक कांग्रेस के लोग समझ नहीं पाए हैं। क्या कहा, किसके लिए कहा, क्यों कहा, यह किसी को नहीं पता। शहजादे को राजस्थान के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। भरोसा होता तो वह राज्य सरकार को अंधेरे में रखकर चोरी-छिपे दंगे के दौरान अचानक गोपालगढ़ नहीं पहुंचते। वह चोरी की एक मोटरसाइकिल पर बैठकर आए थे। ऐसे लोग राजस्थान की जनता को उपदेश देते हैं। जिस सरकार पर उनके शहजादे को भरोसा नहीं है, वैसी सरकार को बने रहने का हक नहीं है।' अल्पसंख्यक व महिलाएं नहीं हैं सुरक्षितमोदी ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, 'गहलोत सरकार के शासन काल में 25 बड़े दंगे हुए, 80 से ज्यादा हिंसक झड़पें हुईं जिसमें कई निर्दोष मारे गए। राज्य में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।'
राजस्थान में महिलाओं के सुरक्षित न होने की चर्चा करते हुए मोदी ने यौन शोषण के आरोपों में घिरे गहलोत सरकार में मंत्री रहे बाबूलाल नागर का जिक्र किया। कहा कि प्रदेश की महिलाएं मंत्रियों से मिलने से घबराती हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, देश में परिवर्तन की हवा चल रही है-राजस्थान की जनता भी उसमें भागीदार बने।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर