विजय माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस पर CBI की किरकिरी, दी सफाई
विजय माल्या के आसानी से विदेश जाने को लेकर सवालों में घिरी सीबीआइ ने अजीब से सफाई दी है। सीबीआइ ने माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस में बदलाव को सही बताते हुए कहा कि पहले नोटिस में गलती से विदेश जाते समय हिरासत में लेने को कह दिया गया
नई दिल्ली । विजय माल्या के आसानी से विदेश जाने को लेकर सवालों में घिरी सीबीआइ ने अजीब से सफाई दी है। सीबीआइ ने माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस में बदलाव को सही बताते हुए कहा कि पहले नोटिस में गलती से विदेश जाते समय हिरासत में लेने को कह दिया गया था। एक महीने बाद इसे सुधारते हुए सिर्फ सूचना देने तक सीमित कर दिया गया।
विजय माल्या देश से 'फरार' लेकिन तेवर पुराना बरकरार
सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआइआर दर्ज करने के बाद 10 अक्टूबर को विजय माल्या के ठिकानों पर छापे मारे गए थे। छापे के दौरान माल्या नहीं मिले थे। इसके बाद 12 अक्टूबर को उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। लेकिन 20 नवंबर को आव्रजन विभाग ने सीबीआइ को बताया कि 24 नवंबर को विजय माल्या विदेश से वापस लौट रहे हैं और आपके नोटिस के हिसाब से उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए। इसके बाद सीबीआइ को अपनी कथित गलती का अहसास हुआ और लुक आउट नोटिस में बदलाव किया गया।