खुर्शीद के एनजीओ की सीबीआइ जांच होगी !
केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में विकलांगों के नाम पर धन लेकर कथित तौर पर गड़बड़ी करने वाले एक एनजीओ के कामकाज की सीबीआइ जांच की तैयारी कर रही है। सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गेहलोत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एक एनजीओ है, जिसने विकलांगों के नाम पर सहायता ली लेकिन वह भ्रष्टाचार में शामिल है। हमने सला
By Edited By: Updated: Tue, 16 Sep 2014 08:59 PM (IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में विकलांगों के नाम पर धन लेकर कथित तौर पर गड़बड़ी करने वाले एक एनजीओ के कामकाज की सीबीआइ जांच की तैयारी कर रही है।
सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गेहलोत ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एक एनजीओ है, जिसने विकलांगों के नाम पर सहायता ली लेकिन वह भ्रष्टाचार में शामिल है। हमने सलाह लेने के लिए मामले को कानून मंत्रालय को भेजा है ताकि उसे सीबीआई जांच के लिए अग्रसारित किया जा सके।' यह पूछे जाने पर कि क्या वह पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट की बात कर रहे हैं, मंत्री ने कहा कि 'मैं इससे इंकार नहीं कर रहा हूं। आप समझ सकते हैं।' उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर में एक स्टिंग ऑपरेशन आधारित रिपोर्ट में कहा गया था कि तत्कालीन विदेश मंत्री तथा उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित एक ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर तथा मुहर के इस्तेमाल से विकलांगों के कल्याण के नाम पर केंद्र सरकार से अनुदान हासिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक वह मदद विकलांगों में वितरित नहीं की गई।