अफसरों पर फूटेगा गुम फाइलों का ठीकरा
कोयला घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने के मामले में सीबीआइ एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है। इसके लिए जांच एजेंसी ने पहली बार कोयला मंत्रालय को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ ने कहा कि इसी हफ्ते इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी। एफआइआर में फाइलों की निगरान
By Edited By: Updated: Tue, 17 Sep 2013 11:56 PM (IST)
नीलू रंजन, नई दिल्ली। कोयला घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने के मामले में सीबीआइ एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है। इसके लिए जांच एजेंसी ने पहली बार कोयला मंत्रालय को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ ने कहा कि इसी हफ्ते इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी। एफआइआर में फाइलों की निगरानी के जिम्मेदार कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया जा सकता है।
कोयला घोटाले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें घोटाले से जुड़ी फाइलें गुम होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने एफआइआर दर्ज कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। दरअसल सीबीआइ ने अटार्नी जनरल को 150 फाइलों की सूची सौंपी थी, जिनकी कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में जरूरत है। सोमवार को देर शाम कोयला मंत्रालय ने औपचारिक रूप से इन फाइलों की स्थिति की जानकारी दे दी थी। इनमें मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि लगभग दो दर्जन फाइलें गुम हैं, जबकि कुछ फाइलों को दोबारा तैयार किया जा रहा है। लेकिन मंत्रालय ने गुम फाइलों की जांच के लिए कोई शिकायत सीबीआइ को नहीं दी है। कोयला मंत्रालय के पत्र से असंतुष्ट सीबीआइ ने मंगलवार को गुम फाइलों की शिकायत दर्ज कराने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय से शिकायत मिलते ही एफआइआर दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी। उनके अनुसार कोयला मंत्रालय को गुम फाइलों की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की सूची भी सौंपने को कहा गया है, ताकि एफआइआर में उन्हें आरोपी बनाया जा सके। यदि कोयला मंत्रालय से ऐसे अधिकारियों की सूची नहीं मिलती है तो फिर अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर