मुरथल कांड : फिर खंगाले जाएंगे हाईवे पर लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड
जाट आंदोलन के दौरान मुरथल के पास जीटी रोड पर कथित दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेगी।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 01:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। जाट आंदोलन के दौरान मुरथल के पास जीटी रोड पर कथित दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेगी।
तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम की प्रभारी डीआइजी राजश्री का कहना है कि मामले की तह तक जाने का पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए सभी रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से सुखदेव ढाबा फिर से जांच का केंद्र बन सकता है। ढाबे के सीसीटीवी फुटेज और रिकार्ड की फिर से जांच के साथ ही उसके संचालक से भी दोबारा पूछताछ की जा सकती है। दूसरी ओर नरेला निवासी महिला द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों पर अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। महिला द्वारा पहले दी गई शिकायतों का भी रिकार्ड लेकर उनकी जांच की जा रही है।