Move to Jagran APP

जोगी के पार्टी से निकाले जाने पर कांग्रेस भवन में जश्न, पोस्टर जलाए गए

पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेसियों ने जोगी की नामपट्टिका व पोस्टर पर कालिख पोती और आग के हवाले कर दिया।

By anand rajEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 09:26 AM (IST)
Hero Image

रायपुर ( नई दुनिया ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्टी से निष्कासन की खबर आने के बाद कांग्रेस भवन में जश्न मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का हार पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेसियों ने जोगी की नामपट्टिका व पोस्टर पर कालिख पोती और आग के हवाले कर दिया।

बघेल ने कहा कि जोगी के निष्कासन के बाद यह अध्याय खत्म हो गया है। अब हमारा मुकाबला केवल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा से है। सोमवार को मरवाही में आयोजित जोगी की रैली में तीन कांग्रेसी विधायक और आधा दर्जन पूर्व विधायकों के साथ 100 से अधिक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में मुखर हो सकते हैं कुछ और नाराज स्वर

प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक मौका दिया है। बघेल ने कहा कि काफी लोगों ने कहा है कि वे समर्थन देने नहीं बल्कि माहौल देखने गए थे। इसी आधार पर दिल बड़ा करके सबको एक मौका दिया जा रहा है। इधर मरवाही पेंड्रा में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मैंने तो एक दिन पहले ही पार्टी छोड़ दी है। अब कांग्रेस के निष्कासन की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें