राजग सरकार ने 180 दिन में 25 बार लिया यूटर्न : अजय माकन
कांग्रेस ने केंद्र में मोदी सरकार के छह महीने पूरे होने पर किताब लॉन्च कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। किताब लॉन्च करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 180 दिनों की केंद्र सरकार अब तक 25 बार यू टर्न ले चुकी है।
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Mon, 01 Dec 2014 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र में मोदी सरकार के छह महीने पूरे होने पर किताब लॉन्च कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। किताब लॉन्च करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 180 दिनों की केंद्र सरकार अब तक 25 बार यू टर्न ले चुकी है।
माकन ने मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता पाने के लिए सिर्फ लोगों को सपने दिखाए और पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया।माकन ने कहा कि जो काम हमारी सरकार करना चाहती थी उस समय बीजेपी ने उन सभी का विरोध किया था, लेकिन अब केंद्र सरकार वहीं सभी काम कर रही है।
माकन ने कहा कि मोदी साहब ने कल गुवाहाटी में कहा कि हम बांग्लादेश के साथ लैंड स्वैपिंग डील कर रहे हैं। माकन ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि जब कांग्रेस यह कदम उठा रही थी तो कहा गया था कि यह देशद्रोह की ओर बढऩे वाला काला कदम है।माकन ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 100 दिनों में काला धन वापस लाने का वादा किया था और कहा था कि सभी भारतीयों के खाते में 15 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। लेकिन अब वैंकेया नायडू कह रहे हैं कि सरकार ने इस तरह का कोई वायदा नहीं किया था।
माकन ने पीएम मोदी के आकाशवाणी कार्यक्रम 'मन की बात' पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि उनको नहीं पता कि विदेशों में कितना काला धन जमा है। अगर यह उनके मन की बात है तो चुनाव से पहले जो उन्होंने कहा वो क्या उनके दिमाग की बात थी?कांग्रेस की इस किताब में बीजेपी सरकार की मुख्य नीतियों पर भी निशाना साधा गया है। जिसमें इंश्योरेंस में 49 प्रतिशत एफडीआई लाने, पूरे देश में समान वस्तु सेवा कर और फूड सिक्योरिटी जैसे मुद्दे शामिल हैं।माकन ने चीन मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों का अतिक्रमण इसलिए बढ़ा है क्योंकि केंद्र सरकार अभी तक रक्षा मंत्री नहीं खोज पाई है।पढें - पूर्वोत्तर पर फिदा पीएम ने की धन की वर्षापढें - वादों को पूरा नहीं कर रही मोदी सरकार : शरद यादव