मुबंई: केंद्र सरकार की टीम आज कर सकती है देवनार डंपिंग ग्राउंड का दौरा
मुम्बई के सबसे बड़े देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग की स्थिति का मुआयना करने के लिए केंद्र सरकार की स्पेशल टीम देवनार डंपिंग ग्राउंड जाएगी। यह टीम बीएमसी कमिश्नर से भी मुलाकात करेगी और एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
By kishor joshiEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2016 10:43 AM (IST)
मुबंई। मुम्बई के सबसे बड़े देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू तो पा लिया है लेकिन लेकिन डंपिंग ग्राउंड पर अभी भी कई जगहों से धुआं निकल रहा है, जिसके कारण अासपास धुअां ही धुअां दिखाई दे रहा है। इससे फैल रहे प्रदूषण पर कई नेताओं और स्वयंसेवी संगठनों ने चिंता जताई है।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन इतनी ही नहीं मंगलवार को स्थानीय लोगों ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि देवनार डंपिंग ग्राउंड से उठ रहे धुएं से लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है। पूरा शहर धुंध के चपेट में अा गया है। प्रदर्शनकारी हाथ में श्लोगन लिखे पोस्टर लेकर विरोध किया।
इसी बीच स्थिति का मुआयना करने के लिए केंद्र सरकार की एक स्पेशल टीम आज देवनार डंपिंग ग्राउंड का दौरा कर सकती है। यह टीम बीएमसी कमिश्नर से भी मुलाकात करेगी और एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।पढ़ें: देवनार डंपिंग ग्राउंड प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित होगा : BMC
गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी माह के दौरान भी 326 एकड़ में फैले इस डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी थी और तब आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कई दिनों का समय लगा था एवं जहरीले धुएं की वजह से बीएमसी को अपने दर्जनों स्कूल दो दिन तक बंद भी कराने पड़े थे।