उत्पादक राज्य सुनिश्चित करें प्याज की आपूर्ति
केंद्र ने आवश्यक जिंसों के बढ़ते दामों के लिए जमाखोरी को जिम्मेदार ठहराते हुए महाराष्ट्र जैसे राज्यों को प्याज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों-कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के साथ देश में महंगाई के हालात की समीक्षा की। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी बैठक में मौजूद थीं।
नई दिल्ली। केंद्र ने आवश्यक जिंसों के बढ़ते दामों के लिए जमाखोरी को जिम्मेदार ठहराते हुए महाराष्ट्र जैसे राज्यों को प्याज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगियों-कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के साथ देश में महंगाई के हालात की समीक्षा की। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी बैठक में मौजूद थीं।
इस बैठक के बाद पासवान ने बताया, 'इसके लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं ताकि देश में प्याज, आलू और टमाटर की कोई कमी नहीं हो। इन सभी जिंसों की पैदावार पर्याप्त है।' बैठक में पासवान ने खाद्य और उपभोक्ता मामलों के विभाग की चुनौतियों को लेकर प्रजेंटेशन पेश किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून को देश भर में लागू करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की खातिर इस कानून में संशोधन की जरूरत बताई। पासवान ने प्याज आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान से भी बात की। इस दौरान चौहान ने खाद्य मंत्री को प्याज की खपत वाले राज्यों तक आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।