चीनी के निर्यात पर सरकार ने लगाया 20 फीसद शुल्क, लगेगी कीमत पर लगाम
चीनी के मूल्य में तेजी की संभावना को देखते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से निर्यात पर 20 फीसद का शुल्क लगा दिया है। इससे चीनी के निर्यात पर रोक लगनी तय है।
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। महंगाई के सिर उठाते ही सरकार ने पूरी ताकत से हल्ला बोल दिया है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। रसोई की खास जिंस चीनी के मूल्य में आने वाले दिनों में तेजी की संभावना को देखते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से निर्यात पर 20 फीसद का शुल्क लगा दिया है। इससे चीनी के निर्यात पर रोक लगनी तय है। इसी तरह चना के वायदा कारोबार में नया कांट्रेक्ट लाने से कमोडिटी एक्सचेंजों को रोक दिया गया है।
22 जून को इतिहास रचेगा इसरो, रिकॉर्ड 20 सेटेलाइट एक साथ करेगा लॉन्च
चीनी के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र व कर्नाटक में सूखे की वजह से गन्ने की खेती के प्रभावित होने से चीनी के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। आगामी चीनी सीजन में गन्ने की पैदावार कम होने के अनुमान को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने पिछले दिनों ही अपने एक ट्वीट में चीनी विदेश भेजने पर प्रतिबंध लगाने की जगह निर्यात पर 25 फीसद शुल्क लगाने के संकेत दिए थे। लेकिन सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में निर्यात शुल्क को 20 फीसद रखा गया है।पठानकोट हमला: आतंकियों को निर्देश देने वाले ने छोड़ा पाक, पहुंचा अफगान
गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड मामले के 24 दोषियों की सजा का एेेलान कल