Move to Jagran APP

ट्रेनों में सीट बढ़ाने के लिए रेल मंत्री ने बताया नया फार्मूला

भारतीय रेल को सुधारने के लिए कवायद में जुटी मोदी सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए रेल मंत्री ने नया सुझाव दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कम दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Thu, 20 Nov 2014 11:48 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय रेल को सुधारने के लिए कवायद में जुटी मोदी सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए रेल मंत्री ने नया सुझाव दिया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कम दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह रिजर्व चेयरकार लगाए जाने का सुझाव दिया है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्री ने विभाग को एक नोट भेजा है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि स्लीपर कोच की जगह चेयरकार लगाए जाने से ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर तय कर सकेंगे। इससे उन्हें त्योहारों के सीजन में भी तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी। उनका मानना है कि जिन यात्रियों को 10 घंटे से कम समय तक यात्रा करनी होती है, वे चेयरकार में भी सहूलियत के साथ सफर कर सकते हैं।

स्लीपर में 72 सीटें और चेयरकार में 108 सीटें होती हैं। ऐसे में 36 सीटों का इजाफा हो सकेगा।

पढ़ेंः ... तो इस लिए सुरेश प्रभु को बनाया गया मंत्री

पढ़ेंः रेलवे को सुधारने के लिए प्रभु ने लिया श्रीधरन का साथ