जाकिर नाइक के करीबी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के मामलों से जुड़ी विशेष अदालत इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को कर सकती है।
मुंबई, प्रेट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के करीबी आमिर गजदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मनी लांड्रिंग के मामले में शनिवार को स्थानीय अदालत में 250 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई।
ईडी के अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट में पांच लोगों के बयान हैं। इनमें खुद गजदर, नाइक की बहन और नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आइआरएफ) का अकाउंटेंट शामिल हैं। मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के मामलों से जुड़ी विशेष अदालत इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को कर सकती है। दो दिन पहले ही कोर्ट ने नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
बताया जाता है कि वह अभी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में है। ईडी ने एनआइए द्वारा दर्ज मामले पर संज्ञान लेते हुए नाइक और अन्य के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। एनआइए ने नाइक और आइआरएफ के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया है।